62 साल की मंजीत कौर किसान आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए पटियाला से सिंधु बॉर्डर खुद जीप चलाकर पहुंची। उन्होंने पटियाला से दिल्ली तक खुद ड्राइविंग की। सोशल मीडिया पर मंजीत का फोटो वायरल हो रहा है। मंजीत जीप चला रही हैं और उनके साथ अन्य महिलाएं जीप में सवार हैं। सबसे पहले ये फोटो किसान एकता मोर्चा के ट्विटर पर शेयर किया। इसमें लिखा था - ''62 साल की मंजीत कौर पंजाब के पटियाला से खुद गाड़ी चलाकर आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए सिंधु बॉर्डर पहुंची हैं''।

सोशल मीडिया पर कई लोग मंजीत की तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंजीत का फोटो शेयर करते हुए लिखा - ''चक दे फट्‌टे''। महिलाओं को प्रेरित करने वाली मंजीत का साहस सराहनीय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
62-year-old Manjeet Kaur reached jewelery from Patiala by driving jeep, user salutes her courage on social media


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rwkvqe
/a>