![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/29/resize_1609241969.jpg)
चांद की सैर का सपना देखने वाले कई लोगों में से एक हैं अजमेर के धर्मेंद्र अनिजा और उनकी पत्नी सपना। धर्मेंद्र ने सपना को अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर चांद पर जमीन खरीदकर दी। अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी की एक फर्म लूनर सोसायटी इंटरनेशनल इस जमीन को बेचती है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/12/29/resize2_1609243230.jpg)
धर्मेंद्र ने बताया कि वह सपना को शादी की सालगिरह पर एक खास तोहफा देना चाहता था। 24 दिसंबर को उनकी एनीवर्सरी थी। इस मौके पर अपनी पत्नी को कार या ज्वेलरी तो कई लोग देते हैं लेकिन मैं इन सबसे अलग कुछ गिफ्ट करना चाहता था। इसलिए मैंने चांद पर जमीन खरीदकर सपना के नाम की। धर्मेंद्र ने बताया कि जमीन खरीदने की इस प्रोसेस को पूरा होने में एक साल लग गया। धर्मेंद्र राजस्थान के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है।
धर्मेंद्र की पत्नी सपना इस गिफ्ट को पाकर बहुत खुश हुई। इस कपल ने अपनी शादी की सालगिरह पर शानदार पार्टी का आयोजन किया जिसे एक प्रोफेशनल इवेंट ऑर्गेनाइजर ने ऑर्गेनाइज किया। चांद की थीम पर किया गया इस इवेंट का डेकोरेशन देखकर ऐसा लग रहा था जैसे ये कपल सच में चांद पर पहुंच गया है। धर्मेंद्र ने इस इवेंट के दौरान सपना को प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट फ्रेम करवाकर दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37XVxba
/a>
0 Comments