जम्मू-कश्मीर की मुस्कानउन्निसा को मिला हर राइजिंग अवार्ड, औषधिय पौधों पर रिसर्च कर गंदरबाल गांव की महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा

मीर मुस्कानउन्निसा जम्मू कश्मीर के गंदरबाल में आरामपुरा गांव में रहती हैं। उन्हें इस साल वुमन स्टार्टर्स श्रेणी के अंतर्गत हर राइजिंग अवार्ड मिला है। वे औषधिय पौधों पर पिछले कुछ सालों से लगातार रिसर्च कर रही हैं। मुस्कान ने शेर ए कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है। मुस्कान कहती हैं मैं इस गांव की उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा बनी हूं जो अपने सपने पूरे करना चाहती हैं।

मुस्कान की रुचि फॉरेस्ट्री में बचपन से थी। वे हमेशा स्कूल और कॉलेज में होने वाले वाद-विवाद और मार्शल आर्ट का हिस्सा बनीं। बेचलर्स डिग्री लेने के दौरान मुस्कान ने नेशनल लेवल डिबेट कॉम्पिटीशन में भाग लिया। यहां उनका एक सेशन 'रिओरिएंटेशन एग्रीकल्चरल एजुकेशन' भी था। इस सेशन में उनके आइडियाज की काफी तारीफ हुई।

मुस्कानउन्निसा ने बताया कि वे मेडिसिनल प्लांट में अपनी रिसर्च जारी रखना चाहती हैं क्योंकि इससे उनका कॉन्फिडेंस और नॉलेज बढ़ा है। मुस्कान के भाई जीशान कहते हैं कि उन्हें अपनी बहन के इस अवार्ड मिलने पर नाज है। सिर्फ जीशान ही नहीं बल्कि पूरे जम्मू और कश्मीरवासी मुस्कान के इस अचीवमेंट से खुश हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Muskaunnisa of Jammu and Kashmir received every Rising Award, became an inspiration for the women of Ganderbal village by doing research on medicinal plants


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MaI9Iv
/a>

Post a Comment

0 Comments