दिल्ली की विभा तोमर ने पुराने टायरों से डॉग्स के लिए बिस्तर बनाया, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखकर आया उन्हें मदद का नेक ख्याल

इस वक्त सारा देश ठंड की चपेट में हैं। दिल्ली की कपकपा देने वाली ठंडक से डॉग्स को बचाने के लिए एक वेटरनरी स्टूडेंट विभा तोमर ने स्ट्रीट डॉग्स के लिए टायर बेड बनाए हैं। उन्हें ये आइडिया सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखने के बाद आया। विभा ने बताया कि जब से ठंड का मौसम शुरू हुआ है, तब से वे डॉग्स की मदद के बारे में सोच रही थीं।

इस बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने एक व्यक्ति को अपने पेट के लिए टायर से खूबसूरत बिस्तर बनाते हुए देखा। वे कहती हैं - ''इस कपकपा देने वाली ठंडक के बीच डॉग्स की सुरक्षा के लिए ये बिस्तर एक अच्छा विकल्प है। जल्दी ही मैंने टायर इकट्‌ठा करना शुरू किया। टायरों से बना कोजी बेड डॉग्स को ठंड से बचाने में मदद कर रहा है। विभा अब तक 100 डॉग्स को टायर बेड उपलब्ध करा चुकी हैं। वह घूम-घूमकर सड़कों पर सो रहे डॉग्स को टायर बेड की सुविधा दे रही हैं।

इससे पहले लॉकडाउन के दौरान भी विभा ने लगभग 300 स्ट्रीट डॉग्स को रोज खाना खिलाया था। विभा कहती है कि उन्हें बचपन से ही जानवरों से प्यार है और वह एक पशु चिकित्सक भी है, ऐसे में डॉग्स की मदद करना उनकी जिम्मेदारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vibha Tomar of Delhi made a bed for dogs from old tires, seeing a post on social media, he was very considerate of the help


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rJEVMb
/a>

Post a Comment

0 Comments