लाइफस्टाइल डेस्क. दुबई में भारतीय मूल की फैशन डिजाइनर अपेक्षा बिनोज कुत्तों को बचाने और उनकी मदद करने के लिए कैंपेन चला रही हैं। कैंपेन का तरीका थोड़ा अलग है। अपेक्षा ने एक फैशन कैलेंडर रिलीज किया है। हर पालतु डॉग का अपना स्टाइल होता है, यही कैलेंडर की थीम है। मकसद है, लोगों में इन्हें अपनाने के लिए जागरुकता बढ़े। ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैंपेन से जुड़े।

हर पालतू की अपनी कहानी

अपेक्षा अब तक 200 से अधिक आउटफिट डिजाइन कर चुकी हैं। कई इंटरनेशनल इवेंट्स में डिजाइंस को शोकेस कर चुकी हैं। हालही में इन्होंने अपने ग्लिएम कॉकटेल कलेक्शन रिलीज किया है जिसे कैलेंडर का हिस्सा बनाया है। कैलेंडर में ऐसे कुत्तों को शामिल किया गया है जिन्हें या तो अपनाया गया या बचाया गया है। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो सुन नहीं सकते और कुछ स्किन से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं। हर पालतू की अपनी एक कहानी है।

जानवरों पर हो रही क्रूरता की खबरों ने झकझोरा

अपेक्षा ने कैंपेन की शुरुआत अपने फैशन ब्रांड 'एपेक' के सीएसआर इनीशिएटिव के तहत की है। जानवरों के प्रति क्रूरता से जुड़ी खबरें और कहानियां पढ़ने के बाद अपेक्षा ने कैलेंडर में इन्हें शामिल करने और जागरुकता बढ़ाने के लिए इसे रिलीज करने का मन बनाया।

तस्वीरों में जानवरों को अपनाने का संदेश

कैलेंडर की तस्वीरों को कैप्चर किया है इंटरनेशनल फैशन फोटोग्राफर विपिन हरि ने। जिन्होंने तस्वीरों में जानवरों और मॉडल खूबसूरती की खूबसूरती के साथ एक मैसेज को बखूबी दिखाया है। लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए कैंलेंडर एनिमल रेस्क्यू सेंटर, एक्टिविस्ट और जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को गिफ्ट किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dubai based Indian teenager Apeksha binoj designs 2020 calendar to promote dog adoption calender shows All Paws for a Cause in Style


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZNw9PP
/a>