फ्रेंच फैशन ब्रांड के ईयरिंग्स को लोगों ने किया गाय-भैंसों पर लगे टैग्स से कम्पेयर, सोशल मीडिया पर हाई फैशन का उड़ रहा मजाक

लाइफस्टाइल डेस्क. फ्रेंच फैशन ब्रान्ड मैसन मार्गीला के ईयरिंग्स (हुप्स )इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। 'व्हाइट एंज गोल्डन टैग ईयरिंग्स' का ये पेयर खरीदारों को कन्फ्यूज किए हुए है। कई लोगों को इस हाई फैशन को समझने की बजाए उलझ गए हैं। दरअसल गोल्डन हुप्स का ये पेयर एक ही कान में पहनने के लिए बनाया है जिसे एक टैग की मदद से पहना जा सकेगा। इनकी कीमत 220 पाउंड ( 20 हजार रुपए) है।

हुप्स की बिक्री आनलाइन की जा रही हैं। डेली मेल की खबर के मुताबिक ये गोल्डन हुप्स ब्रास के हैं, जिन्हें एक व्हाइट लेदर के कार्डबोर्ड पर लटकाया गया है। हुप्स को अलग किया जा सकता है और अन्य जोड़ियों की तरह अलग-अलग कानों में भी पहना जा सकता है।

##

मैसन मार्गीला के इन ईयरिंग्स को ट्विटर पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और सैंकड़ों कमेंट्स मिले हैं। किसी ने इन ईयरिंग्स को बेहद खराब फैशन करार दिया तो वहीं कुछ इस तरह के फैशन पर कन्फ्यूशन जाहिर करते हैं फनी फोटोज के साथ अजीब रिएक्शन्स दिए। किसी ने इन्हें गाय-भैंसों के कानों में लगे टैग से कम्पेयर किया तो किसी ने इन्हें बकवास बताया है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
French fashion brand Maison Margiela's earrings were compared to tags by people on cow-buffalo, high fashion joke on social media


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2t4yj1e
/a>

Post a Comment

0 Comments